logo-image

करीब एक साल बाद स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं दिल्लीवासी, 'संतोषजनक' स्तर पर एयर क्वालिटी

देश में मानसून तय समय से दो हफ्ते पहले ही पहुंच गया है, जिस वजह से अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।

Updated on: 30 Jun 2018, 09:10 AM

नई दिल्ली:

देश में मानसून तय समय से दो हफ्ते पहले ही पहुंच गया है, जिस वजह से अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून ने इस हफ्ते दिल्लीवासियों को गर्मी से निजात दिलाई है। इसके साथ हवा ने प्रदूषण को साफ कर दिया है। लोगों को करीब एक साल में स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिला है।

दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक स्तर पर दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इस तरह की साफ हवा पिछले साल अगस्त में मिली थी।

ये भी पढ़ें: अगले तीन दिनों में दिल्ली में भारी बारिश का हाई अलर्ट, तय समय से 17 दिन पहले देश भर में पहुंचा मॉनसून

इसके पहले 13 जून को धूल भरी आंधी की वजह से हवा की गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई थी।

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में पिछले 3 दिनों में अच्छी बारिश हूई। मौसम विभाग का कहना है कि 3 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। हवा की गुणवत्ता में और सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: यूपी के इन शहरों में भीषण आंधी- तूफान आने की आशंका, रहें अलर्ट