logo-image

दिल्लीः हवाओं में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, बैजल ने निर्माण कार्यों पर लगाया रोक

हवाओं में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर बैजल ने उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें दिल्ली में रविवार तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दिया है।

Updated on: 14 Jun 2018, 06:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरनाक हो गया है। इस पर अंकुश लगाने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार तक दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।

हवाओं में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर बैजल ने उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें दिल्ली में रविवार तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दिया है।

बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया है कि वातावरण में फैली धूल भरी धुंध को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।

बैजल के इस बैठक में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल हुए। बैठक में यह भी तय किया गया कि एनएचएआई, डीएमआरसी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और एनबीसी निर्माण कार्य पर लगी रोक की निगरानी करेंगे।

मौसम में आए बदलाव के कारण सांस के मरीजों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। हवाओं में धूल भरी हुई है इस कारण आम लोगों को भी सांस लेने में परेशानी हो रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें