logo-image

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 18 ट्रेन रद्द, 30 देर से चल रही हैं

पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ सर्दी और घने कोहरे के कारण रोजाना दर्जनों ट्रेन लेट चल रही हैं। बुधवार को घने कोहरे की वजह से 30 से अधिक ट्रेन निर्धारित समय से देर चल रही है।

Updated on: 27 Dec 2017, 08:07 AM

नई दिल्ली:

पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ सर्दी और घने कोहरे के कारण रोजाना दर्जनों ट्रेन लेट चल रही हैं। बुधवार को घने कोहरे की वजह से 30 से अधिक ट्रेन निर्धारित समय से देर चल रही है।

दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनों के समय में कोहरे और तकनीकी कारणों से भी बदलाव किया गया है। घने कोहरे के कारण 6 ट्रेन के समय को पुनर्निधारित किया गया है, वहीं 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

बुधवार सुबह से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घना कोहरा छाया हुआ है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज की गई है, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

मंगलवार को भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं जबकि 30 अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी और छह के समय में फेरबदल किया गया था।

और पढ़ें: दिल्ली सरकार-एलजी फिर आमने-सामने, उपराज्यपाल ने आप सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकराया