logo-image

तमिलनाडु: शुरु हो रहा है डिफेंस एक्सपो 2018, पीएम करेंगे उद्घाटन

गुरुवार से तमिलनाडु में शुरु हो रहे डिफेंस एक्सपो- 2018 की तैयारी जोरों पर है। बता दें कि पीएम मोदी खुद इस डिफेंस एक्सपो के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचेगे।

Updated on: 11 Apr 2018, 11:24 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार से तमिलनाडु में शुरु हो रहे डिफेंस एक्सपो-2018 की तैयारी जोरों पर है। बता दें कि पीएम मोदी खुद इस डिफेंस एक्सपो के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने पहुंचेगे।

कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में शुरु हो रहे इस डिफेंस एक्सपो की थीम 'उभरता भारत रक्षा विनिर्माण हब' रखा गया है। इस एक्सपो में मेक इन इंडिया के तहत भारत में बनने वाली रक्षा प्रणालियों और उनके कलपुर्जो की निर्यात क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।

एक्सपो से पहले इनकी तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। इसमें भारत में निर्मित आर्टिलरी गन धनुष और तोप की तस्वारें प्रमुख रूप से वायरल हो रही हैं।

इस एक्सपो में 670 से ज्यादा डिफेंस मैन्यूफैक्चरर्स भाग लेंगे जिसमें लगभग 150 के करीब अंतर्राष्ट्रीय मैन्यूफैक्चरर्स शामिल होंगे। इसमें एमएसएमई क्षेत्र का लगभग 15 प्रतिशत संयुक्त प्रतिनिधित्व होगा।

भारतीय प्रतिभागियों में टाटा, कल्याणी, भारत फोर्ज, महिन्द्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध जैसी कई प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), एसएएबी (स्वीडन), एयरबस, राफेल (फ्रांस),यूनाइटेड शिपबिल्डिंग (रूस), बीएई सिस्टम्स (ब्रिटेन), सिबत (इस्राइल), वार्टसिला (फिनलैंड), रहोड एंड श्वार्ज (जर्मनी) जैसी कंपनियां शामिल हैं।