logo-image

अगले तीन-चार साल में डेबिट, क्रेडिट और एटीएम हो जाएंगे बेकार: नीति आयोग

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Updated on: 11 Nov 2017, 11:17 PM

highlights

  • डेबिट, क्रेडिट और एटीएम तीन साल में हो जाएंगे बेकार: अमिताभ कांत
  • नीति आयोग के सीईओ हैं अमिताभ कांत

नई दिल्ली:

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमिताभ कांत ने कहा है कि आनेवाले तीन-चार सालो में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। कांत ने दावा किया कि इसके जगह लोग लेन-देन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करने लगेंगे।

नीति आयोग के सीईओ ने कहा भारत में करीब 72 फीसदी आबादी 32 साल से कम उम्र के लोगों की है। ऐसे में अमेरिका और यूरोप के मुकाबले जनसख्या के तौर पर लाभांश को प्रदर्शित करता है।

अमिताभ कांत ने दिल्ली से सटे नोएडा के अमेटी यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने के बात सम्मान समारोह में ये बातें कही।

अमिताभ कांत ने कहा, भात दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहां अरबों लोगों का बायोमेट्रिक डेटा उपलब्ध है। कांत के मुताबिक मोबाइल फोन और बैंक खाते भी इसलिए आने वाले समय में यह एक मात्र देश होगा जहां कई नई चीजें होंगी।

नीति आयोग के सीईओ के मुताबिक आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लेन-देन मोबाइल फोन के जरिए किए जाएंगे जिसका रुझान अभी से दिखने लगा है।