logo-image

ओखी तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जाएगा: के जे अल्फोंस

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने रविवार को कहा कि केरल के तिरुवंनतपुरम और कोल्लम जिले में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ओखी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जाएगा।

Updated on: 03 Dec 2017, 09:00 PM

highlights

  • चक्रवाती तूफान ने अब तक 10 लोगों की जान ली है, जबकि 115 लोग अभी भी लापता हैं
  • केरल सरकार ने ओखी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र से संपर्क करने किया था

तिरुवंनतपुरम:

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने रविवार को कहा कि केरल के तिरुवंनतपुरम और कोल्लम जिले में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ओखी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जाएगा।

केरल सरकार ने शनिवार को ओखी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का फैसला किया था।

अल्फोंस ने कहा, 'इसे एक राष्ट्रीय आपदा के रूप में घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है। केंद्र सरकार सहायता निधि प्रदान करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो अधिक राशि आवंटित की जाएगी।'

अल्फोंस ने बचाव और पुनर्वास कार्यों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ बैठक की।

चक्रवाती तूफान ने अब तक 10 लोगों की जान ली है, जबकि 115 लोग अभी भी लापता हैं।

विजयन के मुताबिक, अब तक के सबसे बड़े संयुक्त बचाव अभियान में 395 मछुआरों को बचाया गया है। अब तक बचाए गए कुल मछुआरों की संख्या 475 है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह सिर्फ विभिन्न बचाव एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की वजह से संभव हो पाया है।'

और पढ़ें: तूफान ओखी: केरल के मछुआरा समुदाय का बचाव अभियान शुरू