logo-image

मेधा पाटकर के खिलाफ दिल्ली की अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता मेधा पाटकर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

Updated on: 29 May 2017, 07:05 PM

highlights

  • मेधा पाटकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
  • दिल्ली की एक अदालत ने जारी किया वारंट

नई दिल्ली:

नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता मेधा पाटकर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मानहानि से जुड़े एक मामले में अदालत में हाजरि नहीं होने के कराण कोर्य ने यह वॉरंट उनके खिलाफ जारी किया है।

केवीआईसी के चेयरमैन वी के सक्सेना और मेधा पाटकर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मानहानि के मुकदमा दायर किया है। मेट्रोपॉलिटन जज विक्रांत वैद्ध ने पाटेकर की अनुपस्थिति में उनकी अपील खारिज कर दी।

पाटेकर ने एक वकील के जरिए दावा किया था कि उन्हें दिल्ली आने के लिए ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाई जिस कारण वे इस केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकी।

इसे भी पढ़ेंः BJP नेता ने कहा- मेघालय में सस्ता करवाएंगे बीफ, नहीं होगा बैन