logo-image

भारत-बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करों ने की बीएसएफ की जवान हत्या

पश्चिम बंगाल के बारासात ज़िले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गौ तस्करों ने बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर दी है।

Updated on: 14 Sep 2017, 11:25 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के बारासात ज़िले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गौ तस्करों ने बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर दी है। जवान ने उनके मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश की थी।

एसपी पी सुधाकर ने कहा कि बीएसएफ की 64वीं बटालियन के तुषार कांति दास ने गायों को ले जा रहे मिनी ट्रक सुबह गायघाटा में देखा और एक स्थानीय निवासी की मदद से उसका साइकिल से उसका पीछा करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि भाग रहे मिनीट्रक से टक्कर लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाग रहे ट्रक ने सड़क के किनारे की एक दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया लेकिन हेल्पर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

और पढ़ें: गूगल शुरू करेगा डिजिटल भुगतान सेवा, 18 को लांच होगा 'तेज' एप

एसपी सुधाकर ने बताया कि ट्रक और उसमें ले जाई जा रही चार गायों को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया।

और पढ़ें: खगरागढ़ धमाके का आरोपी बुरहान कोलकाता के होटल से गिरफ्तार