logo-image

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का पेट्रोल पंप करवाया गया बंद

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे लालू यादव के परिवार के ऊपर एक और मामला सामने आया है।

Updated on: 21 Jul 2017, 12:03 AM

नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे लालू यादव के परिवार के ऊपर एक और मामला सामने आया है। लालू यादव के बड़े और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव का पटना स्थित पेट्रोल पंप बंद करवा दिया जाएगा।

अदालत के आदेश के बाद पेट्रोल पंप को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 2011 में पटना में बेउर जेल के पास एक पेट्रोल पंप के लिए तेजप्रताप ने आवेदन दिया था।
दरअसल इस पेट्रोल पंप के खिलाफ चंद्रशेखर नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन के आधार पर इस पेट्रोल पंप का आवंटन तेजप्रताप को किया गया था, वह उनके नाम से नहीं है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें