logo-image

महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर, जून में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी तक घटी

महंगाई के मोर्चे पर देश की जनता के लिए अच्छी खबर है। देश की खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 1.54 फीसदी तक घट गई है।

Updated on: 13 Jul 2017, 12:19 AM

highlights

  • खुदरा महंगाई दर में रिकॉर्ड 1.54 फीसदी तक की कमी
  • औद्योगिक उत्पादन में 1.7 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली:

महंगाई के मोर्चे पर देश की जनता के लिए अच्छी खबर है। देश की खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 1.54 फीसदी तक घट गई है। देश के उपभोक्ता मुल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीती में इस साल के मुकाबले पिछले साल जून में 5.77 फीसदी थी। जून के आकंड़ों में ये गिरावट देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आधिकारिक आंकडे बुधवार को जारी किए गए हैं। जून की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों में पिछले महीने मई के तुलना में भी गिरावट देखी गई। मई में यह 2.18 फीसदी थी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज एक्ट) लागू कर दिया है। पूरे देश में एक टैक्स लागू होने के बाद आने वाले दिनों में कई और चीजों के सस्ते होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: सजायाफ्ता MLA और MP के आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी पर रुख साफ करे EC: SC

ऐसे में अगर रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट सस्ते होंते है तो आने वाले महीने में महंगाई पर और लगाम लग सकती है।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का दावा- महागठबंधन नहीं टूटेगा, मेरे खिलाफ शाह और पीएम मोदी कर रहे हैं साजिश