logo-image

कांग्रेस ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश किया

मणिपुर में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Updated on: 18 May 2018, 05:02 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला छुट्टी पर हैं, और इनदिनों यहां का कार्यभार असम के राज्यपाल मुखी संभाल रहे हैं।

राजभवन से बाहर आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा, 'हम मणिपुर में भाजपानीत गठबंधन को तत्काल हटाने की मांग करते हैं, क्योंकि मार्च 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें प्राप्त करने वाली कांग्रेस ने यहां 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी और यहां सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया था।'

उन्होंने कहा, 'अगर हमें सरकार बनाने का मौका दिया गया, तो हम चंद दिनों में ही आसानी से बहुमत साबित कर देंगे।'

मुखी ने हालांकि कहा कि वह कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर विचार करेंगे।

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोलने से इंकार करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने कहा, 'यह एक संवैधानिक मामला है और मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।'

इबोबी ने कहा कि उनकी पार्टी शनिवार को चार बजे तक इंतजार करेगी और उसके बाद अगला कदम उठाएगी।