logo-image

संविधान बचाओ अभियान में बोले राहुल गांधी, बीजेपी-RSS को इसे हाथ तक लगाने नहीं देंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत की।

Updated on: 23 Apr 2018, 02:22 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत की।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।

राहुल ने कहा, '70 साल में कांग्रेस ने हिन्दुस्तान को संविधान दिया और उसकी रक्षा की। हम बीजेपी और आरएसएस के लोगों को इसे छूने भी नहीं देंगे।'

उन्होंने कहा, 'इस देश में दलितों, मजबूरों और महिलाओं की रक्षा देश का संविधान करता है। इस संविधान को अंबेडकर जी और कांग्रेस ने लिखा और देश को दिया है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अब इसी संविधान को खत्म करने पर तुली हुई है, जिससे हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जो भी संस्था इस देश में बनी चाहे राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा हो, चाहे आईआईटी या आईआईएम हो सब इस संविधान ने दिया है। अगर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट हैं तो उसका आधार संविधान है। आज हमारे सभी संस्थाओं में एक के बाद एक आरएसएस के विचारधारा वाले लोगों को डाला जा रहा है।'

दलित अत्याचारों पर चुप्पी साधे रखते हैं पीएम

राहुल गांधी ने दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'मोदी जी को दलितों और वाल्मिकी समुदाय के लोगों के टॉयलेट साफ करने में अध्यात्म नजर आता है। उन्हें लगता है कि दलित पेट भरने के लिए नहीं अध्यात्म के लिए दूसरों की गंदगी साफ करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी आपसे दलित गुस्सा इसलिए हैं क्योंकि आपकी विचारधारा ऐसी है। जब दलित पीएम की तरफ देखता है तो वो समझता है की इस आदमी के दिल में दलितों और महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है। ऊना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जहां देखों दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। चार दिन बाद पीएम स्टेज पर आते हैं तो आंखों में आंसू आ जाते हैं और फिर पीछे से उनका पैर काटने का काम करते हैं।'

पीएम मोदी देंगे नया नारा- बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाओ: राहुल गांधी

कठुआ और उन्नाव में हुए गैंगरेप को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा, '8 साल की छोटी बच्ची से रेप होता है लेकिन मोदी जी बीजेपी एमएलए के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। पहली बार पीएम से दूसरे देश में आईएमएफ की चीफ बोली मोदी जी आप महिलाओं के लिए काम नहीं कर रहे हो।'

राहुल ने मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर कहा, 'पहले नारा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अब नया नारा देंगे सिर्फ बेटी बचाओं किससे बचाओ बीजेपी एमएलए से बचाओ क्योंकि हिन्दुस्तान की सरकार बेटियों को नहीं बचाएगी।'

और पढ़ें: CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस का महाभियोग प्रस्ताव खारिज

कुछ साल पहले मैं साउथ अफ्रीका गया वहां के नेताओं ने कहा आपलोग हमें रास्ता दिखाते हो। देश की इज्जत को मोदी जी ने खत्म कर दिया है। आज बात होती है महिलाओं से बलात्कार, दलितों पर हिंसा। 70 साल में हमने विदेशों में देश का नाम बनाया लेकिन चार सालों में मोदी जी ने इसपर चोट मारी है।

2019 में जनता बताएगी अपने दिल की बात: राहुल गांधी

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बरते हुए राहुल गांधी ने कहा, लोकसभा चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी को अपने दिल की बात बताएगी। कांग्रेस पार्टी और हमारे नेताओं को मिलकर देश को आगे बढ़ाना होगा।

राहुल गांधी के इस अभियान को अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह अभियान बीजेपी के उस अभियान के जवाब में आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों और विधायकों से दलित बहुल गांवों में एक रात गुजारने की अपील की है।

बीजेपी इसके लिए 'ग्राम स्वराज अभियान' चला रही है।

और पढ़ें: दलित वोट बैंक पर नजर, राहुल करेंगे 'संविधान बचाओ' कैंपेन का आगाज