logo-image

अनुष्का-विराट की शादी के बाद MLA के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- 'शादी से पहले बीजेपी से लें अनुमति'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक द्वारा विराट कोहली-अनुष्का की शादी पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

Updated on: 20 Dec 2017, 06:20 PM

New Delhi:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक द्वारा विराट कोहली-अनुष्का की शादी पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

लेते हुए कहा कि नौजवानों को शादी से पहले शादी स्थल और भोजन मेनू के बारे में 'बीजेपी से अनुमति' लेनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'भारत के सभी नौजवान पुरुष और महिलाएं, कृपया शादी किससे करें, शादी स्थल, समारोह आयोजन व भोजन मेनू के बारे में पहले बीजेपी से अनुमति लें।'

और पढ़ें: कांग्रेस के हंगामे से सदन का काम रुका, चौथे दिन भी हुई राज्यसभा स्थगित

मध्यप्रदेश के गुना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंगलवार को विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा इटली में शादी करने पर विराट कोहली की 'देशभक्ति' पर सवाल उठाया था।

शाक्य ने कोहली का नाम लिए बिना कहा था, 'एक बड़े क्रिकेटर ने हाल ही में शादी की है। लेकिन इस बड़े देश में, क्या उन्हें शादी के लिए कोई जगह नहीं मिली।

एक खिलाड़ी जिसके लिए भारत की जमीन कोई मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता।'

और पढ़ें: कांग्रेस के विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने पर पीएम मोदी का जवाब