logo-image

सिंधिया का प्रण, शिव 'राज' को उखाड़ फेंकने के बाद ही पहनूंगा माला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

Updated on: 20 Dec 2017, 12:10 AM

highlights

  • सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
  • सिंधिया ने कहा, शिव 'राज' खत्म होने तक नहीं पहनूंगा माला

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

सिंधिया ने शपथ ली है कि राज्य में जब तक वो शिवराज का राज खत्म नहीं कर देते तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे।

अशोकनगर के मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में तीन दिन के दौरे पर आए सिंधिया ने कई जनसभाएं की और कार्यकर्ताओं से मिले।

मंगलवार को चौरई में कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'वर्तमान में राज्य में ऐसी सरकार है, जिसने किसानों को अपना हक मांगने पर गोली मारी, जब तक ऐसी सरकार को हम उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक फूलों की माला नहीं पहनूंगा।'

सिंधिया ने आगे कहा कि वह महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करने वाले राजनीतिक दल कांग्रेस से नाता रखते हैं। लिहाजा, सूत की माला पहनेंगे।

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसान, गरीब, मजदूर और नौजवानों पर जुल्म कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।