logo-image

'भगवा आतंकवाद' पर दिग्विजय की सफाई, कभी इस शब्द का नहीं किया इस्तेमाल

हैदराबाद के मक्का मस्जिद धमाका मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद देश 'भगवा आतंकवाद' शब्द पर राजनीति तेज हो गई

Updated on: 17 Apr 2018, 06:25 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद के मक्का मस्जिद धमाका मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद देश में 'भगवा आतंकवाद' शब्द पर राजनीति तेज हो गई है।

आरोपियों के बरी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर इस शब्द के जरिए हिंदुओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया था जिस पर अब दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया है

भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल के आरोप पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने कभी 'भगवा आतंकवाद' नहीं कहा था। आतंकवाद ना भगवा होता है ना हरा होता है।

हालांकि बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस सोमवार को ही सफाई दे चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पुनिया ने कहा था, 'राहुल गांधी या पार्टी के किसी भी नेता ने कभी भी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था और अगर किसी के पास कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए।'

बीजेपी कांग्रेस की सफाई से खुश नहीं है और सोनिया गांधी - राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

बीजेपी इस मामले को जोर-शोर से उठा रही है ताकि आने वाले कर्नाटक चुनाव में उसे इसका फायदा मिल सके। वहीं चुनाव से ठीक पहले कोर्ट का यह फैसला कांग्रेस के लिए मुसिबत जरूर खड़ी कर सकता है और उसके वोटबैंक में सेंध लग सकती है।