logo-image

सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो दिखाकर वोटों की राजनीति कर रही मोदी सरकार, लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत: कांग्रेस

सुरजेवाला ने देश को आगाह करते हुए कहा, 'देश को सावधान रहने की ज़रुरत है क्योंकि मोदी सरकार जब भी असफल होती नज़र आती है, जब भी अमित शाह की बीजेपी पिछड़ती नज़र आती है वो सेना की वीरता का अपने राजनीतिक फ़ायदों के लिए दुरुपयोग करने लगते हैं।

Updated on: 28 Jun 2018, 11:15 AM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक को केंद्र सरकार की उपलब्धि बताने को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'सत्ताधीन सरकार को यह याद रखना चाहिए कि भारतीय सेना की शहादत को वोट मांगने का ज़रिया नहीं बनाया जा सकता। शहादत सेना ने दी लेकिन महिमामंडन मोदी जी का हो रहा है।'

सुरजेवाला ने आगे कहा, "मोदी सरकार 'जय जवान, जय किसान' नारे और सर्जिकल स्ट्राइक का लाभ लेते हुए लोगों का वोट पाना चाह रही है। देश उनसे जानना चाहता है कि इससे पहले क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह भी अपने कार्यकाल के दौरान सैन्य उपलबिध्यों को लेकर इसी तरह से शेखी बघारते थे जैसा कि वो कर रहे हैं?"

सुरजेवाला ने देश को आगाह करते हुए कहा, 'देश को सावधान रहने की ज़रुरत है क्योंकि मोदी सरकार जब भी असफल होती नज़र आती है, जब भी अमित शाह की बीजेपी पिछड़ती नज़र आती है वो सेना की वीरता का अपने राजनीतिक फ़ायदों के लिए दुरुपयोग करने लगते हैं।'

वहीं बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा, 'सिर्फ इसलिए क्योंकि कांग्रेस के पास ऐसा कोई वीडियो नहीं है इसका यह मतलब कतई नहीं है कि हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए। यह वीडियो लोगों की भावना को बीजेपी के पक्ष में कैसे करेगा? अगर आपके समय में भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपने क्यों छुपा रखा है। कहावत है न कि नहीं मिले तो अंगुर खट्टे हैं।' 

गौरतलब है कि बुधवार को अचानक ही लगभग दो साल पुरानी सैन्य गतिविधि सर्जिकल स्ट्राइक आउट हो जाता है और सभी समाचार पत्रों की सुर्खियां बन जाता है। 

और पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आउट, भारत ने ऐसे पाक के उड़ा दिए थे होश...