logo-image

MP में 60 लाख फर्जी वोटर! EC पहुंची कांग्रेस, कहा बीजेपी ने ऐसा करवाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, लोकसभा सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत दिखाए।

Updated on: 03 Jun 2018, 09:30 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कथित तौर पर फर्जी वोटरों का मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है। कांग्रेस ने राज्य की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए 60 लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया है।

राज्य में फर्जी वोटरों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत होने का दावा किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा, 'हमलोगों ने चुनाव आयोग को सबूत दे दिया है। राज्य में करीब 60 लाख फर्जी वोटरों के नाम लिस्ट में जुड़वाए गए हैं।'

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'फर्जी वोटरों का नाम जोड़ा जाना प्रशासनिक लापरवाही नहीं है। ऐसा करना प्रशासन का दुरुपयोग है।'

इसे भी पढ़ेंः वन कर्मचारियों का प्रदर्शन, 2 महिलाओं ने मुंडवाया सिर

वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'ऐसा करने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हाथ है। यह कैसे संभव है कि पिछले दस साल में राज्य की जनसंख्या 24 प्रतिशत बढ़ी हो और वोटर 40 प्रतिशत बढ गए हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम लोगों ने लिस्ट की स्क्रूटनी की एक वोटर का नाम 26 जगहों पर दर्ज है। ऐसा नहीं कि इस तरह का केस एक जगह है ऐसे मामले कई विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिले हैं।'

लिस्ट में गड़बड़ी को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटर लिस्ट की फिर से जांच हो। साथ ही कहा है कि जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है उन पर कार्रवाई हो।

कांग्रेस की पांच मांग

1. वोटर लिस्ट की फिर से जांच हो।

2. हर रिटर्निंग ऑफिसर से सर्टिफिकेट मांगा जाना चाहिए।

3. जिन्होंने फर्जी वोटरों को शामिल किया हो उन पर करवाई की जाए।

4. अगली सूची में भी अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो अधिकारी पर कार्रवाई की जाए।

5. ऐसे अधिकारी को 6-10 साल तक किसी भी मतदान कार्य प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें