logo-image

आंतरिक सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का मोदी पर निशाना, आतंकवाद और अलगाववाद पर मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में है और प्रधानमंत्री मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में उसका जिक्र तक नहीं कर रहे हैं।

Updated on: 25 Jun 2017, 08:53 PM

highlights

  • मन की बात कार्यक्रम में देश के आंतरिक हालात पर पीएम की चुप्पी को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
  • कांग्रेस ने कहा प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर के हालात और नक्सल मुद्दे को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं

नई दिल्ली:

'मन की बात' में देश के आंतरिक हालात पर चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में है और प्रधानमंत्री मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में इसका कोई जिक्र तक नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, 'बीजेपी के पिछले तीन साल के कार्यकाल में देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े मामलों में लगातार तेजी आई है।'

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान नियंत्रण रेखा पर न केवल सीजफायर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है बल्कि घाटी में आतंकी हमलों में लगातार इजाफा हुआ है।

श्रीनगर में खत्म हुआ एनकाउंटर, DPS में छिपे दोनों आतंकी ढेर

कांग्रेस ने कहा, 'बीजेपी कश्मीर में अलग भाषा बोलती है और देश के दूसरे हिस्से में अलग राष्ट्रवाद की भाषा'। उन्होंने कहा, 'हमने 'मन की बात' सुनी। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने श्रीनगर में डीएसपी की हत्या पर एक शब्द नहीं कहा।' 

रविवार को ही कश्मीर में पिछले 24 घंटे से चला एनकाउंटर खत्म हुआ है। 

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा , 'साल 1975 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगा इमरजेंसी भारतीय इतिहास का काल दिन था। लोगों की आजादी छीन ली गई थी, मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगा दी गई थी, अखबारों को बेकार कर दिया गया था। 25 जून, 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के लिए काली रात थी।'

कांग्रेस का पलटवार, कहा देश में अघोषित आपातकाल, कैबिनेट नहीं बस PMO लेता है सभी फैसले