logo-image

राजस्थान : चुनाव से पहले सीएम वसुंधरा राजे ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 2 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

राजस्थान में राज्य कर्मचारियों को राजे सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राज ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत का इजाफा किया है। 1 जुलाई 2018 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर लागू होगी।

Updated on: 10 Sep 2018, 06:26 PM

नई दिल्ली:

चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक के बाद एक घोषणा कर रही हैं। राजे सरकार ने सोमवार यानी आज राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत का इजाफा किया है। यानी अब 7 प्रतिशत से बढ़कर महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत हो जाएगा।

1 जुलाई 2018 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर लागू होगी। इस बढ़ोतरी से सूबे के 8 लाख कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे।

और पढ़ें : अमित शाह पर अखिलेश यादव का पलटवार, बीजेपी का विजन सिर्फ 'टेलीविजन'

बढ़े हुए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों और राज्य के पेशनरों को भी देय होगा।इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में करीब 547 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। 

और पढ़ें : भारत बंद: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपील, लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हों सभी दल