logo-image

देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, यूपी में नदियां उफान पर

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भारी बारिश के आसार लग रहे हैं। दिल्ली के आसपास के इलाकों को शनिवार सुबह से ही बादलों ने घेर रखा है। दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए थे।

Updated on: 15 Jul 2017, 08:45 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भारी बारिश के आसार लग रहे हैं। दिल्ली के आसपास के इलाकों को शनिवार सुबह से ही बादलों ने घेर रखा है। दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए थे।

इसके अलावा आज मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश की कई नदियां भारी भारिश के कारण उफान पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शारदा जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा और यमुना जैसी नदियों का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है।

अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है। इससे दिल्ली एनसीआर के लोगों को भारी गर्मी से राहत मिलने वाली है।

और पढ़ें: दिल्ली: कमरे में पंखे से लटकी मिली युवक-युवती की लाश