logo-image

गुजरातः सौराष्ट्र में झड़प के बाद तनाव का महौल, गाड़ियों में लगाई आग

गुजरात के सौराष्ट्र के मोरबी जिले में दो गुटों के बीच झड़प हो गया। झड़प के बाद इलाके में तनाव का महौल बना हुआ है।

Updated on: 14 Jul 2017, 09:08 AM

नई दिल्ली:

गुजरात के सौराष्ट्र के मोरबी जिले में दो गुटों के बीच झड़प हो गया। झड़प के बाद इलाके में तनाव का महौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले को लेकर झड़प हुई। झड़प के बाद वहां मौजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने मोरबी-हलवद हाइवे को जाम कर दिया। हालांकि अब हाइवे को खाली करा लिया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक वहां के गृह मंत्री ने लोगों से शांति रखने की अपील की है। घटना को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने तीन उपमहानिरीक्षकों (डीआईजी) को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया है।

इसे भी पढ़ेंः विजय माल्या अवमानना मामला में SC आज सुनाएगा सजा

खबरों की माने तो ध्रांगध्रा के पूर्व नगरपालिका प्रमुख की हत्या सात जुलाई को कर दी गई थी। जिसके बाद दो गुटो के बीच तनाव का माहौल बन गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें