logo-image

कश्मीर पर चीन ने छोड़ा पाक का साथ, कहा-भारत से बात कर सुलझाए विवाद

चीन ने पाकिस्तान को झटका देते हुए कश्मीर मुद्दे पर ओआईसी (इस्लामिक सहयोग संगठन) के प्रस्ताव से दूरी बना ली है।

Updated on: 23 Sep 2017, 09:50 AM

highlights

  • कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन की नसीहत 
  • चीन ने कहा भारत के साथ बातचीत के जरिये सुलझाए कश्मीर विवाद

नई दिल्ली:

चीन ने पाकिस्तान को झटका देते हुए कश्मीर मुद्दे पर ओआईसी (इस्लामिक सहयोग संगठन) के प्रस्ताव से दूरी बना ली है।

कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए ओआईसी के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने के सुझाव को खारिज करते हुए चीन ने पाकिस्तान को बातचीत के जरिये कश्मीर मुद्दा सुलझाने की अपील की है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि दोनों देशों को बातचीत की मदद से कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कांग ने कहा, 'चीन ने ओआईसी की रिपोर्ट देखी है। चीन का कश्मीर मसले पर रुख बिलकुल साफ है।' उन्होंने कहा, 'कश्मीर का मसला ऐतिहासिक है। चीन उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान बातचीत की मदद से कश्मीर का मसला सुलझा लेंगे।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सदस्यता वाले 57 देशों के ओआईसी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव लागू करने की मांग की थी।

ओआईसी के प्रस्ताव पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि इस्लामी सहयोग संगठन को इस मामले से दूर रहना चाहिए।

'टेररिस्तान' बताए जाने NSA अजित डोभाल पर भड़का पाकिस्तान

ओआईसी की तरफ से पाकिस्तान के बयान का जवाब देते हुए भारत ने कहा, 'कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है।' यूएन में भारत के फर्स्ट सेक्रेटरी सुमित सेठ ने कहा, 'भारत कहना चाहता है कि ओआईसी का बयान तथ्यात्मक तौर पर गलत है और गुमराह करने वाला है। जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट और अभिन्न अंग है।'

सेठ ने कहा था, 'भारत इन बयानों को सिरे से खारिज करता है। ओआईसी को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई हक नहीं है। हम ओआईसी को कड़े शब्दों ने भविष्य में इस तरह के बयान से दूर रहने की सलाह देते हैं।'

चीन का यह बयान वैसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू किए जाने की मांग करते हुए कश्मीर में विशेष दूत को नियुक्त किए जाने की मांग की है।

कश्मीर पर बयानबाजी के बाद भारत ने मुस्लिम देशों के संगठन OIC को चेताया, कहा-भविष्य में नहीं करें ऐसी गुस्ताखी