logo-image

इंदिरा बनर्जी बनीं सुप्रीम कोर्ट की आठवीं महिला जज

मद्रास उच्च नयायालय की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

Updated on: 04 Aug 2018, 09:42 AM

नई दिल्ली:

मद्रास उच्च नयायालय की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। 

इंदिरा बनर्जी भारत की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश बनने वाली आठवीं महिला जज बनी हैं। इससे पहले फातिमा बीवी, सुजाता वी. मनोहर, रूमा पाल, ज्ञान सुधा मिश्रा, राजन प्रकाश देशाई, आर.भानुमति और इंदु मल्होत्रा भी सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुकी हैं।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना का धमाका, 61 गेंदों पर बना दिए इतने रन

शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया था, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में, राष्ट्रपति मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश कुमारी न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हुए खुश हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया जाता है, जिस तारिख से वो अपना कार्यभार संभालती हैं।'

बता दें कि 5 अप्रैल, 2017 को बनर्जी ने मद्रास उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस का पद ग्रहण किया था। उन्होंने जस्टिस संजय किशन कौल की जगह ली थी, जिन्होंने उस समय शीर्ष कोर्ट में जज का पदभार संभाला था।

और पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: बिना पीएम चेहरे के उतरेगा विपक्ष, सोनिया की जगह क्या प्रियंका होंगी मैदान में ?

इसके साथ ही इंदिरा बनर्जी, मद्रास हाई कोर्ट में कांता कुमारी भटनागर के बाद दूसरी महिला प्रमुख बनी थीं।