logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में सबसे सस्‍ता था होम लोन, लाखों लोग बने थे घरों के मालिक

अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सबसे सस्‍ता था हाउसिंग लोन।

Updated on: 17 Aug 2018, 09:16 AM

नई दिल्‍ली:

अटल बिहारी वाजपेयी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनकी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया था। उनके इसी टर्म के अंतिम दौर में यानी 2003 से 2004 के दौरान देश में हाउसिंग लोन की ब्‍याज दरें सबसे कम थीं। यह उनकी नीतियों का परिणाम था कि उस दौरान बैंकों अपनी ब्‍याज दरें कम रख पाए। ऐसा होन का सबसे बड़ा कारण महंगाई की दर का काबू में रहना था, जिसस भारतीय रिजर्व बैंक अपने की रेट्स कम रख पाया।

देश में होम लोन देने का आर्गनाइज तरीका पहली बार 1978 में सामने आया था। उसके बाद से इस स्‍पेस में अब बैंकों के अलावा अन्‍य कंपनियां सामने आ गई हैं।

वर्ष 2004 के दौरान देश में महंगाई की औसत दर 3.77 फीसदी थी। महंगाई की यह दर इस समय औसतन 4.5 फीसदी के आसपास है।

हिस्‍ट्री ऑफ होम लोन रेट

1983-84 के दौरान औसतन 12% रहीं ब्‍याज दरें।

1993-94 के दौरान औसतन 14% रहीं ब्‍याज दरें।

2003-04 के दौरान औसतन 7.7-8 % रही ब्‍याज दरें।

2013-14 के दौरान औसतन 10.25% रही ब्‍याज दरें।

August-2018 में एसबीआई की 8.5% है ब्‍याज दर।

 3 बार बने प्रधानमंत्री

1 पहली बार 1996 में प्रधानमंत्रि बने।

2 दूसरी बार 1998–1999 तक प्रधानमंत्री रहे।

3 तीसरी बार 1999–2004 के बीच रहे प्रधानमंत्री।