logo-image

राहुल बोले, बीजेपी-आरएसएस के लोग हर संस्था पर कर रहे कब्जा, कर्नाटक में हो रही संविधान की हत्या

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में भय का माहौल है और बीजेपी-आरएसएस हर संस्था पर कब्जा कर रहे हैं और अपने लोगों को वहां भर रहे हैं।

Updated on: 17 May 2018, 01:02 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में भय का माहौल है और ऐसा पाकिस्तान या तानाशाही में होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हर संस्था पर कब्जा कर रहे हैं और अपने लोगों को वहां भर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जन स्वराज सम्मेलन में पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में कहा कि कर्नाटक में एक तरफ विधायक खड़े हैं और दूसरी तरफ राज्यपाल। यहां पर संविधान की हत्या की जा रही है।

उन्होंने कहा, 'आज संविधान पर हमला हो रहा है। कर्नाटक में एक तरफ विधायक खड़े हैं और दूसरी तरफ राज्यपाल। जेडीएस ने कहा है कि उसके एमएलए को खरीदने के लिये 100 करोड़ का ऑफर दिया गया है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'कोई भी संस्था देख लीजिये वहां पर आरएसएस के भर रहे हैं। ऐसा पाकिस्तान या तानाशाही में होता है।'

और पढ़ें: कर्नाटक में सरकार बनाने की तर्कहीन जिद संविधान का माखौल: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सालों तक हिंदुस्तान को चलाया। इंस्टिट्यूशंस को हम अपने लोगों से कभी नहीं भरते।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, 'आज हम देख रहे हैं जज लोया की मौत का मामला है। मर्डर आरोपी बीजेपी के प्रेसीडेंट हैं। सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जज हैं जो कह रहे हैं कि भय का माहौल है हम काम नहीं कर पा रहे।'

उन्होंने पीएम पर भी हमला किया और कहा, 'मुझसे बीजेपी के सांसदों की संसद में मुलाकात होती है तो वे भी सीधे कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री से डरते हैं। महाराष्ट्र का एक एमपी था उसने किसानों की बात कर दी उसको आउट कर दिया।'

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दलितों और महिलाओं को जगह नहीं देना चाहती है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी की कोशिश है कि दलितों को जगह न मिले। ये कहते हैं कि महिला की जगह पुरुष के सामने खड़े होने की नहीं है। उनका काम खाना पकाना है, बाकी सब पुरुष का काम है। दलितों का काम इनके लिए सफाई करने का है सपने देखने का नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, पंचायती राज खत्म करना चाहते हैं। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। आप ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान बचाने के लिए, देश बचाने के लिए आप और हम मिलकर संघर्ष करेंगे।'

और पढ़ें: राहुल गांधी इतिहास भूले, आपातकाल उनकी पार्टी की धरोहर: अमित शाह