logo-image

केंद्र सरकार ने वध के लिए मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध का आदेश लिया वापस

इस साल मई में जानवरों के साथ क्रूरता को रोकने की बात कहते हुए आदेश जारी हुआ था।

Updated on: 02 Dec 2017, 08:19 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने शनिवार को बाजारों में वध के लिए मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया है।

इस साल मई में जानवरों के साथ क्रूरता को रोकने की बात कहते हुए आदेश जारी हुआ था। जिसके बाद इस आदेश का बड़े पैमाने पर विरोध हुआ था।

कई राज्यों ने केंद्र की इस कार्रवाई के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई थी।

बता दें कि पर्यावरण मंत्रालय ने 27 मई को पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत सख्त पशु क्रूरता निरोधक (पशुधन बाजार नियमन) नियम, 2017 को अधिसूचित किया था।

इस फ़ैसले के तहत केंद्र सरकार ने वध के लिए पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया था।

गोहत्या पर होगी आजीवन कारावास की सजा, नहीं होगी जमानत भी, गुजरात सरकार ने लागू किया कानून