logo-image

योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में 9 विशेष अधिकारियों की तैनाती करेगी मोदी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में केंद्र सरकार 9 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी।

Updated on: 28 Apr 2017, 12:05 PM

highlights

  • योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में केंद्र सरकार 9 आईएएस अधिकारियों की करेगी पोस्टिंग
  • जिन अधिकारियों का पोस्टिंग किया जाएगा वे फिलहाल केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी रैंक पर हैं

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में केंद्र सरकार 9 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों को एक लंबी प्रक्रिया के तहत चुना गया है।

जिन अधिकारियों का पोस्टिंग किया जाएगा वे फिलहाल केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी रैंक पर हैं। इन सभी को योगी आदित्यनाथ के सचिवालय में ट्रांसफर किया जा रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ये सभी केंद्र के बड़े विभाग मानव संसाधन, खाद्य, कपड़ा, स्वास्थ्य और आयुष में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन 9 में से दो अधिकारियों ने व्यक्तिगत कारणों के चलते योगी सरकार में शामिल न होने का प्रस्ताव रखा है।

इसे भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ का नया फॉर्मूला, विकास के लिए हर मंत्री को सौंपी एक जिले की कमान

इससे पहले 12 अप्रैल को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय सचिवालय से नए आईएएस अधिकारियों को राज्य सचिवालय में शामिल करने की मांग की थी। जिसके बाद अधिकारियों को योगी सचिवालय में भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी आईएएस अधिकारी यूपी बैच के ही हैं।

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सालों से बंद रामलीला को फिर से शुरू करने का दिया आदेश