logo-image

बंगाल पंचायत चुनाव : हिंसा पर गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से दोबारा मांगी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को अपर्याप्त बताते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार ने दूसरी विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है।

Updated on: 16 May 2018, 11:37 PM

highlights

  • बंगाल चुनाव में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से दोबारा मांगी रिपोर्ट
  • बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में अब तक 16 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं

नई दिल्ली:

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट को अपर्याप्त बताते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार ने दूसरी विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है।

अधिकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य में कई बूथों पर पुनर्मतदान हुआ और इस दौरान भी जमकर हिंसा हुई।

मंत्रालय ने इसके बाद ही राज्य सरकार को दूसरी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार (14 मई) को पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। इसके बाद गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से हिंसा के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों और शांति बहाली के लिए उठाए गए उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है।

बंगाल चुनाव में भारी सुरक्षा तैनाती के बावजूद राज्य भर में हिंसा हुई। पंचायत चुनाव के दौरान राज्य भर में 60,000 से अधिक सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। 

और पढ़ें: कर्नाटक: राज्यपाल से मिलेगा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन, पेश करेंगे दावा