logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

केन्द्र सरकार अमरनाथ हमले मारे गए लोगों के परिजनों को देगी 7 लाख रुपये, घायलों को मिलेंगे 1 लाख

केन्द्र सरकार ने अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए परिजनों को 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को एक- एक लाख रुपये देने का एलान किया गया है। हमले के कारण मंगलवार को हुई आपात बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है।

Updated on: 11 Jul 2017, 11:55 PM

नई दिल्ली:

केन्द्र सरकार ने अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए परिजनों को 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को एक- एक लाख रुपये देने का एलान किया गया है। हमले के कारण मंगलवार को हुई आपात बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है।

जम्मू कश्मीर सरकार ने भी हमले में मारे गए सभी पीड़ितों के परिजनों को 6 लाख रुपये देने का एलान किया है। अधिकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि कम घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

गुजरात सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए सभी सात तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को 2- 2 लाख रुपये के सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।

और पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, जर्मनी समेत दुनिया कर रही निंदा

कल शाम हुए आतंकी हमले के मृतकों में दो महिलाएं महाराष्ट्र जबकि बाकी लोग गुजरात के हैं। महाराष्ट्र की महिलाओं के शवों को बाद में उनके घर भेजा जाएगा। इसके अलावा 19 घायलों में से आठ महाराष्ट्र के हैं।

40 दिवसीय अमरनाथ यात्रा को शुरू हुई थी और यह 7 अगस्त को सम्पन्न होगी।

और पढ़ें: अमरनाथ आतंकी हमले पर बोले ओवैसी, लश्कर और ISI को सफल नहीं होने दे सकते