logo-image

केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को बताया 'छुटपुटिया देश', कहा- हमारी सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है।

Updated on: 14 Feb 2018, 01:11 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पाकिस्तान को 'छुटपुटिया देश' बताया है।

एएनआई के इंफ्राकोन 2018 कार्यक्रम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है।

प्रधान ने कहा, 'पाकिस्तान बहुत ही छुटपुटिया देश है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'चाहे चीन हो पाकिस्तान हमारी सेनाएं जवाब देने के लिए सक्षम हैं।'

और पढ़ें: गाड़ी पर लिखा है 'विधायक', इसलिए बीजेपी नेता के बेटे ने टोल कर्मचारी को पीट दिया

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश के साथ मित्रवत व्यवहार नहीं रखता है। प्रधान ने बताया कि कुछ लोगों ने बातचीत की इच्छा जाहिर की और भारत ने उसे प्राथमिकी देते हुए ईमानदारी के साथ कोशिश की।

पाकिस्तान की नाफरमानी बताते हुए प्रधान ने कहा, 'पाकिस्तान ने अब सारी हदें पार कर दी हैं।'

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में आर्मी कैंप पर हमला किया था। इस हमले में 6 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए थे।

और पढ़ें: उमा भारती ने कहा, आजादी के बाद पाकिस्तानी हमले के दौरान नेहरू ने RSS से मांगी थी मदद