logo-image

CBSE 103 शहरों में आयोजित कराएगी नीट परीक्षा, 11.35 लाख छात्र होंगे शामिल

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 103 शहरों में आयोजित होगी

Updated on: 24 Mar 2017, 11:27 PM

नई दिल्ली:

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) 103 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा का अयोजन 23 अन्य शहरों में करने का भी फैसला सीबीएसई ने लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नीट परीक्षा आयोजन के लिए 80 शहरों में 23 अन्य शहरों को जोड़ने की शुक्रवार को घोषणा की है।

इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी अधिक है। साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘इस साल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने परीक्षा आयोजन वाले 80 शहरों में 23 नए शहरों को जोड़ने का निर्णय लिया।‘

नए शहरों में से चार-चार कर्नाटक और महाराष्ट्र से, तीन-तीन गुजरात और तमिलनाडु से, दो-दो आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल से और एक-एक पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हैं।

नीट 2017 का आयोजन सात मई को होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला ले पाएंगे।