logo-image

सीबीएसई की नीट के उम्मीदवारों को राहत, 2017 ही माना जाएगा पहला प्रयास

नेशनल इजिब्लिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शामिल होने वाले छात्रों को राहत देते हुए सीबीएसई ने बड़ा ऐलान किया है।

Updated on: 04 Feb 2017, 08:58 AM

नई दिल्ली:

देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नेशनल इजिब्लिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शामिल होने वाले छात्रों को राहत देते हुए सीबीएसई ने बड़ा ऐलान किया है। नीट 2017 ही उम्मीदवारों का पहला मौका माना जाएगा।

सीबीएसई ने बताया कि उम्मीदवारों के 2017 से पहले के एआईपीएमटी/नीट प्रयासों को तीन प्रयासों में नहीं गिना जाएगा। नीट-2017 को ही सभी उम्मीदवारों के पहले प्रयास के रूप में गिना जाएगा। हालांकि 25 साल की आयु पूरी कर चुके छात्र अभी भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

बता दें कि 31 जनवरी को नीट में लागू नये नियम तहत इस परीक्षा में बैठने के अब केवल तीन ही अवसर मिलेंगे। इस नोटिफिकेशन के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से स्पष्टीकरण मिलने के बाद सीबीएसई ने यह बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें: अब डिजिटल स्कोरिंग के ज़रिए परीक्षा के कुछ घंटो बाद ही मिल जाएगा रिजल्ट

नीट के एप्लीकेशन फॉर्म 31 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाने शुरू हो गये हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक मार्च निर्धारित की गई है। सीबीएससी द्वारा आयोजित नीट 2017 की परीक्षा के लिए अभ्यार्थी सीबीएसई की बेवसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।