logo-image

IGI से सोना चोरी करने के आरोप में सीबीआई ने कस्टम अधिकारी को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोनीपत के कुंडली डिविज़न के सीमा शुल्क अधीक्षक संजीव कुमार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मालखाने से सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Updated on: 25 May 2017, 09:13 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोनीपत के कुंडली डिविज़न के सीमा शुल्क अधीक्षक संजीव कुमार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मालखाने से सोना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस मामले धारा U/s 409 और 120-B के अंतर्गत 17 मार्च को मामला दर्ज़ किया गया था। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मालखाने में जब्त किया गया सोना रखा हुआ था। मालखाने से करीब 100 किलो सोना गायब पाया गया और सोने की जगह दूसरे मेटल रख दिये गए थे।

2002-3 और 2004 में मालखाने की जिम्मेदारी संजीव कुमार की थी। इस समय वो सोनीपत में तैनात है। जिस धातु से सोने को बदला गया उस पर संजीव कुमार के अंगुलियों के निशान पाए गए हैं।

और पढ़ें: बिहार के नालंदा में बस में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

संजीव कुमार से इस मामले में पूछताछ जारी है| यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कितने लोग इससे जुड़े हैं।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर HC ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब