logo-image

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो सात दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंच गए।

Updated on: 17 Feb 2018, 11:02 PM

नई दिल्ली:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंच गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो को नमसते। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2018 तक भारत दौरे पर हैं।'

मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, ऊच्च शिक्षा, आधारभूत विकास, अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों के साझा हितों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।'

यह भी पढ़े: ईरान-भारत के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर; रक्षा, सुरक्षा और ऊर्जा पर भी हुई बात

बयान के अनुसार, 'इसके अलावा, इस दौरे के अंतर्गत दोनों देश आपसी हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे और सुरक्षा व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग पर प्रतिबद्धता जताएंगे।'

कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग रहते हैं। 

मोदी 23 फरवरी को टड्रो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अपनी भारत यात्रा के दौरान टड्रो आगरा, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अप्रैल 2015 में कनाडा का दौरा किया था।

और पढ़ें- पीएनबी घोटाला: राहुल ने पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार, पूछा कैसे वापस लाएंगे पैसा देश को बताएं