logo-image

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता बढ़ाया

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब सवा कर्मचारियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते में किए गए इजाफे का फायदा पेंशनभोगियों को भी मिलेगा और यह 1 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा।

Updated on: 07 Mar 2018, 07:59 PM

highlights

  • मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है
  • केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब सवा कर्मचारियों को फायदा होगा
  • महंगाई भत्ते में किए गए इजाफे का फायदा पेंशनभोगियों को भी मिलेगा और यह 1 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा

 

नई दिल्ली:

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब सवा कर्मचारियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते में किए गए इजाफे का फायदा पेंशनभोगियों को भी मिलेगा और यह 1 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा।

सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के अतिरिक्त महंगाई भत्ते को जारी किए जाने की मंजूरी दी गई और साथ ही इसे मौजूदा 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है।'

सरकार के इस फैसले से 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।

और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली