logo-image

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों मिलेगा बोनस, कैबिनेट ने दी मंजूरी

दिवाली से पहले केंद्रीय सरकार का फैसला रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। दरअसल केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है।

Updated on: 21 Sep 2017, 01:19 AM

नई दिल्ली:

दिवाली से पहले केंद्रीय सरकार का फैसला रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। दरअसल केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस फैसले से 12.58 लाख से अधिक रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा। रेलवे के कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मिलेगा। यह बोनस वित्त वर्ष 2016-17 की 78 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा।

जेटली ने कहा, रोहिंग्या मुसलमानों पर सरकार अपना रुख नहीं बदलेगी, उन्हें वापस जाना चाहिए

सरकार की तरफ से कहा गया है कि रेलवे की क्षमता को बढ़ाने के लिए यह बोनस दिया जा रहा है।

राज्य सरकार दुर्गा पूजा और मुहर्रम के नाम पर दोनो समुदाय के बीच दरार न बनाए: हाई कोर्ट