logo-image

अपरिपक्व फैसलों की वजह से देश में बढ़ी मॉब लिंचिंग की घटना: मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अलवर लिंचिंग मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है

Updated on: 24 Jul 2018, 01:01 PM

नई दिल्ली:

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पूरे देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

बीएसपी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के अपरिक्व फैसलों की वजह से पूरे देश में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ी है

वहीं अलवर लींचिंग मामले में मायावती ने केंद्र सरकार पर अविश्वास ज़ाहिर करते हुए कोर्ट से दखल देने की मांग की है।   

बीजेपी पर सीधे निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'मैं अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की निंदा करती हूं। मॉब लिंचिंग बीजेपी के सदस्यों और समर्थकों की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है, जिसे वह राष्ट्रभक्ति कहते हैं। मेरा मानना है कि बीजेपी इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर पाएगी। इसलिए मैं कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने का निवेदन करती हूं।'

और पढ़ें- अलवर लींचिंग: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खुलासा, रकबर ख़ान के हाथ पैर की टूटी थी हड्डी, शरीर पर 12 चोट के निशान

वहीं पूरे देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर उन्होंने कहा, 'बीजेपी को अपरिपक्व फैसले लेने के लिए याद किया जाएगा, जिसकी वजह से मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। आम निर्दोष नागरिकों की जान जा रही है। हत्याएं करने की स्वतंत्रता दी गई है और लोगों के जीवन को खतरे में डाला गया है। इस तरह की घटनाओं से लोकतंत्र को खतरा है।'

बता दें कि बीते शनिवार को राजस्थान के अलवर में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था। रामनगर इलाके में गाय की तस्करी के संदेह में 50 साल के एक आदमी को पीट-पीट कर मार डाला गया। मृतक की पहचान हरियाणा के अकबर खान के रूप में हुई है।

और पढ़ें- मॉनसून सत्र: मॉब लिंचिंग रोकने पर सरकार कर रही विचार, कांग्रेस बोली- अलवर मामले की SC की निगरानी में हो जांच