logo-image

जम्मू कश्मीरः घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को बीएसएफ ने किया ढेर, दो वापस भागने में कामयाब

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीएसएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

Updated on: 21 Feb 2017, 11:49 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीएसएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है इस घटना में तीन आतंकी शामिल थे जिनमें से दो भागने में सफल हो गए।

घटना राजौरी के केरी सेक्टर की है। जहां बीएसएफ के 163 बटालियन और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया। जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में तीन आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं।

जिसके बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

#FLASH J&K: BSF 163 Battalion gunned down a terrorist in Keri Sector of Rajouri after firing from both sides; 2 terrorists managed to flee.

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में 50 दिनों में सैन्य कार्रवाई के दौरान 22 आतंकी ढेर

जवानों के इस कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गए जबकि दो भागने में सफल हो गए। दोनों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद तड़के तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान बीएसएफ के दल को एक आतंकवादी का शव और उसके पास एक एके 47 रायफल, छह मैगजीन और रात के दौरान देखने में मदद करने वाला एक मोनोक्युलर नाइट विजन उपकरण मिला।