logo-image

गोली सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत भी चला रहा, बातचीत ही समझौता: फारुख अब्दुल्ला

पाकिस्तान की फायरिंग में एलओसी पर रविवार को चार जवान शहीद हो गए। दोनों देश में सीमा पर तनाव बना हुआ है।

Updated on: 06 Feb 2018, 07:01 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की फायरिंग में एलओसी पर रविवार को चार जवान शहीद हो गए। दोनों देश में सीमा पर तनाव बना हुआ है।

ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इस तनाव को कम करने का जरिया सिर्फ बातचीत ही हो सकता है।

दिल्ली में संसद के बजट सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा, क्या गोलीबारी सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से हो रही है।

दोनों ही तरफ से फायरिंग हो रही है। ऐसे हालात लोगों के लिए विनाशकारी हैं। यह हमें युद्ध की तरफ ले जाएगा और युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं होता है।

और पढ़ें: मालदीव में खतरनाक हुए हालात, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल - सेना ने सुप्रीम कोर्ट को सील किया

हालांकि फारुख अब्दुल्ला ने ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है। कभी वो पत्थबाजों के समर्थन में बात करते हैं तो कभी वो पीओके पर पाकिस्तान के दावे को सही ठहराते रहे हैं।

और पढ़ें: आर्मी के वाइस-चीफ बोले - हम नहीं हमारा एक्शन बोलेगा, पाकिस्तान को हुआ भारत से ज्यादा नुकसान