logo-image

जिग्नेश मेवाणी ने कहा- गुजरात चुनाव में बीजेपी का घमंड टूटा, 2019 में भी यही हाल करेंगे

वडगाम से पहली बार विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि 150 सीटों का दावा करने वाली बीजेपी को 99 सीटों पर लाकर उसका घमंड तोड़ा गया है।

Updated on: 20 Dec 2017, 04:42 PM

नई दिल्ली:

वडगाम से पहली बार विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि 150 सीटों का दावा करने वाली बीजेपी को 99 सीटों पर लाकर उसका घमंड तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी का यही हाल होगा।

जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ जारी रहेगी और 2019 के चुनावों में भी बीजेपी का यही हाल होगा।

उन्होंने कहा, 'उनका दावा था कि वो 150 सीटों पर जीतेंगे, लेकिन उनका वो घमंड तोड़ा गया है, इनका यही हाल 2019 में भी होगा, ये हमारे आंदोलन की जीत है। आने वाले दिनों में हम सड़क पर और विधानसभा में अपने आंदोलन को तेज़ करेंगे। हम इन्हें 2019 में भी धूलल चटाएंगे।'

गुजरात चुनावों में बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटी है, लेकिन उसकी सीटें पिछली बार की अपेक्षा कम हुई हैं। पार्टी ने सिर्फ 99 सीटों पर ही जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस ने 80 सीटें जीतकर अपनी स्थिति राज्य में मज़बूत की है। 

और पढ़ें: पीएम ने इंदिरा के दौर से की तुलना,कहा- हम 19 राज्यों में सत्ता में