logo-image

स्वामी अग्निवेश की पिटाई में हमारे कार्यकर्ता शामिल नहीं, हालांकि आश्चर्य वाली भी कोई बात नहीं: BJP

बीजेपी ने अग्निवेश के आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि इस मामले में उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था।

Updated on: 17 Jul 2018, 06:33 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के पाकुड़ में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। स्वामी अग्निवेश ने इस घटना के लिए बीजेपी युवा मोर्चा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार ठहराया है।

वहीं बीजेपी ने अग्निवेश के आरोप से इंकार करते हुए कहा है कि इस मामले में उनकी पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था।

हालांकि बीजेपी ने यह भी कहा कि स्वामी अग्निवेश के साथ जो कुछ हुआ उसमें आश्चर्य वाली बात नहीं।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी प्रवक्ता पी शहदेव ने कहा, ‘स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल नहीं थे। हम इस घटना की निंदा करते हैं, लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि प्रतिक्रिया आश्चर्यजनक नहीं है।’

बता दें पाकुड़ स्वामी अग्निवेश के साथ कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं सीएम रघुवर दास ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

और पढ़ें :  झारखंड के पाकुड़ में BJP कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के साथ की मारपीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश