logo-image

हनीट्रैप केस: बीजेपी सांसद की शिकायत के बाद महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

बीजेपी सांसद केसी पटेल ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाया है। सोमवार को बीजेपी सांसद की इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

Updated on: 03 May 2017, 08:54 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद केसी पटेल ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाया है। सोमवार को बीजेपी सांसद की इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

बता दें कि महिला पर गुजरात के बलसाड सांसद केसी पटेल ने आरोप लगाया है कि महिला ने उनकी सेक्स सीडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया है। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से महिला को गिरफ्तार कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 5 दिन रिमांड पर भेजा गया है।

सांसद के मुताबिक यह महिला एक गैंग चलाती है। उन्हें महिला अपने साथ गाजियाबाद ले गई थी जहां उन्हें बेहोश कर उनकी अश्लील सीडी तैयार की गई थी। सांसद से यह महिला गैंग 5 करोड़ रुपए मांग रही थी और लगातार ब्लैकमेल कर रही थी।

और पढ़ें: हनीट्रैप मामले पर बोले बीजेपी सांसद केसी पटेल, कहा- मुझ पर लगे आरोप झूठे, करुंगा जांच में मदद

पुलिस ने महिला दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की है। महिला के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धार-384 के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक टीम गठित की गई है जो इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।

राज्यसभा सांसद ने भी किया शोषण

वहीं महिला एक अन्य नेता पर पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुकी है। महिला ने इसके पहले राज्यसभा सांसद पर यह आरोप लगाया था कि उसे एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाने का झांसा देकर उसका शोषण किया था।

और पढ़ें: नाले में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट को हथियार बनाकर किया कत्ल