logo-image

वीडियो: बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान, गोहत्या करने वालों के तुड़वा दूंगा हाथ-पैर

उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को विवादित बयान दिया। विक्रम ने कहा कि जो लोग गाय को माता नहीं मानते और उनकी हत्या करते हैं, उनके हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे।

Updated on: 26 Mar 2017, 01:22 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को विवादित बयान दिया। विक्रम ने कहा कि जो लोग गाय को माता नहीं मानते और उनकी हत्या करते हैं, उनके हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे।

इस जनसभा के दौरान मंच पर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सदस्य सुरेश राणा और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे। हैरानी की बात ये कि विक्रम सैनी यही नहीं रूके। उन्होंने भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने वालों के भी हाथ पैर तोड़ने की बात कही।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की सरकार अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और गोरखपुर में देगी चौबीस घंटे बिजली

विक्रम सैनी ने कहा, 'जो व्यक्ति वंदे मातरम बोलने में संकोच करता हो, या भारत माता के नारे लगाते हुए जिसका सीना चौड़ा न होता हो तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।'

विक्रम ने कहा कि उनके साथ युवाओं की टीम है। यह टीम ऐसी है कि अगर पाकिस्तान या चीन से युद्ध हो जाए तो बिना वेतन लिए सीमा पर जा सकते हैं। सैनी मंच पर लगातार बोलते रहे। हालांकि बाद में उनका भाषण समाप्त करा दिया गया।

और पढ़ें: गोरखपुर में दूसरे दिन गौशाला पहुंचे योगी आदित्यनाथ, गायों को खि‍लाया चारा

यूपी के शामली ज़िले के थाना भवन विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राणा राज्य मन्त्री बनने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। वहां एक स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान विधायक विक्रम सैनी ने यह विवादित बयान दिया।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विक्रम सैनी ने इस तरह का विवादित बयान नहीं दिया हो। चर्चित मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त भी विक्रम सैनी पर भड़काऊ भाषण और दंगों का आरोप लगा था। इसके बाद जिला प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई करते हुए सैनी को जेल भेज दिया था।

और पढ़ें: गोरखपुर में गरजे योगी आदित्यनाथ, हज की तरह कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया सब्सिडी का ऐलान, जानिए 10 बड़ी बातें