logo-image

बीजेपी विधायक ने की उत्तरी कर्नाटक को नया राज्य बनाने की मांग

बीजेपी विधायक बी श्रीरामुलु ने कर्नाटक के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अलग उत्तरी कर्नाटक राज्य के मांग का समर्थन करेंगे।

Updated on: 28 Jul 2018, 11:30 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बी श्रीरामुलु ने कर्नाटक के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अलग उत्तरी कर्नाटक राज्य के मांग का समर्थन करेंगे।

उन्होंने इससे पहले विधानसभा में भी यह मांग उठायी थी।

उन्होंने कहा, 'अगर अन्याय जारी रहता है, तो मैं उत्तर कर्नाटक को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करूंगा। हम हाथ बांधकर बैठने वाले नहीं हैं।'

मोलकलमोरू से BJP विधायक ने बताया कि वह 2 अगस्त को कुछ संगठनों द्वारा इस क्षेत्र के लिए अलग राज्य की मांग को लेकर किए जा रहे बंद का समर्थन करेंगे।

श्रीरामुलु ने कुमारस्वामी सरकार पर उत्तर कर्नाटक को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तामान राज्य सरकार लगातार पक्षपात की राजनीति कर रही है।

और पढ़ें- गंगा की खराब हालत से NGT नाराज, कहा-बोर्ड लगाकर बताएं पानी की गुणवत्ता