logo-image

यूपी के बांदा से अवैध वसूली में बीजेपी विधायक का चचेरा भाई गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Updated on: 14 Feb 2018, 01:21 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए चार में से एक व्यक्ति नरैनी विधानसभा के विधायक राजकरन कबीर का चचेरा भाई बताया जा रहा है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी कार्यकर्ता काफी गुस्स में हैं। पुलिस ने जबरन धन वसूली की धारा-386 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया, 'चार लोगों को बालू से लदे अवैध ट्रक से पैसे उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।' वहीं मामला सामने आने के बाद राजकरन कबीर ने कहा, 'मैं इस केस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलुंगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें