logo-image

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक पर दलित महिला को पीटने का आरोप, एफआईआर दर्ज

बीजेपी विधायक पर कथित तौर पर एक दलित महिला को पीटने और उसपर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।

Updated on: 11 Mar 2018, 09:33 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में एक दलित महिला को पीटने और उस पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी विधायक पर एफआईआर दर्ज हुई है।

खबर के मुताबिक, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुक्राल ने शुक्रवार को महिलाओं के साथ मारपीट की थी।

भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 504 और अनुसूचित जातियों और जनजातियों (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत ठुक्राल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा एफआईआर में दो अन्य बीजेपी नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

हालांकि बीजेपी नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, 'झूठे आरोपों की वजह से यह मेरी छवि को खराब करने की साजिश है।'

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), उधम सिंह नागर ने मीडिया को बताया, 'पीड़िता की तरफ से रामकिशोर युवक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।'

और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, पिता के हत्यारों को पूरी तरह माफ कर चुका हूं

एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह एक कपल के रिलेशनशिप को लेकर विधायक के घर पर एक पंचायत बैठक बुलाई गई थी। उस वक्त लड़का और लड़की दोनों के परवारीजन पंचायत बैठक में मौजूद थे।

उस वक्त विधायक ठुक्राल ने अपना आपा खो दिया और परिवार के सदस्यों और महिलाओं के साथ हाथापाई की थी।

और पढ़ेंः पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर मुंबई पहुंचा किसानों का हुजूम, समर्थन में उतरी सेना-करेंगे विधानसभा का घेराव