logo-image

पार्टी कार्यालयों और घरों पर हो रहे हमले को लेकर राजनाथ से मिलेंगे पश्चिम बंगाल के नेता

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के घरों और पार्टी कार्यालयों पर हो रहे हमले को लेकर प्रदेश बीजेपी का शिष्ठ मंडल राजनथ सिंह से मुलाकात करेंगे।

Updated on: 05 Jan 2017, 12:02 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के घरों और पार्टी कार्यालयों पर हो रहे हमले को लेकर प्रदेश बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। रोज वैली चिट फंड मामले में सुदीप बंधोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प हुई है।

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल के नेताओं और केंद्रीय गृहमंत्री के बीच मुलाकात करीब एक बजे होगी। इससे पहले प्रतिनिधि मंडल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलकर राज्य में मोजूदा हालात को लेकर बातचीत की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्य में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से भड़के टीएमसी समर्थकों ने सीबीआई ऑफिस के सामने कलकता और भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली में टीएमसी के कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के घर के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें हिरासत में लिया गया।