logo-image

दिनेश शर्मा के बयान से BJP नाराज़, सीता को बताया था टेस्ट-ट्यूब बेबी

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के सीता पर दिये गए बयान को लेकर नाराज़गी जताई है। पार्टी ने उन्हें हिदायत दी है कि वो बयान देने में संयम रखें।

Updated on: 01 Jun 2018, 07:12 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के सीता पर दिये गए बयान को लेकर नाराज़गी जताई है। पार्टी ने उन्हें हिदायत दी है कि वो बयान देने में संयम रखें।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि सीता के जन्म से पता चलता है कि रामायण के दौरान भी टेस्ट ट्यूब बेबी जैसा प्रोजेक्ट मौजूद था।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कि महासचिव भूपेंद्र यादव ने दिनेश शर्मा को फोन करके संदेश दिया है कि नेतृत्व उनके इस विवादित बयान से नाराज़ है।

पार्टी की नाराज़गी इस बात को लेकर है कि सीता देवी के तौर पर मानी जाती हैं और ऐसे में पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा, 'रामायण काल में माता सीता का जन्म एक मिट्टी के बर्तन यानी घड़े से हुआ था, यानी रामायण के समय में टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक रही होगी।'

उन्होंने पुष्पक विमान का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में विमान तकनीक भी पहले से मौजूद थी। उन्होंने आज के दौर में हो रहे लाइव टेलीकास्ट प्रसारण को लेकर कहा कि यह महाभारत काल में भी मौजूद था।

और पढ़ें: सीता दुनिया की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी: यूपी डिप्टी सीएम