logo-image

अमित शाह ने दिया नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का न्यौता

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

Updated on: 12 Aug 2017, 09:58 PM

highlights

  • शनिवार को अमित शाह के आवास पर मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • इससे पहले बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 वर्षो का गठबंधन 2013 में टूटा था

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

नीतीश कुमार के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में शाह ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया। शाह ने ट्वीट कर कहा, 'मैं जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से कल अपने आवास पर मिला। मैंने उन्हें राजग में फिर से शामिल होने का आमंत्रण दिया है।'

बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 वर्षो का गठबंधन 2013 में नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने से ठीक पहले टूट गया था।

नीतीश ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर बिहार में बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई है।

और पढ़ें: Live: मौत के आंकड़ों को लेकर संवेदनशीलता बरते मीडिया: यूपी सीएम