logo-image

बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक आज उत्तराखंड के लिये पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर फैसला लिया जाना है। रविवार देर रात हुई बैठक में पार्टी ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है।

Updated on: 16 Jan 2017, 08:07 AM

highlights

  • पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के साथ चुनाव समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुआ विचार-विमर्श

New Delhi:

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर फैसला लिया जाना है। रविवार देर रात हुई बैठक में पार्टी ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है।

वहीं पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से विधानसभा चुनावों की शुरूआत हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के साथ चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।

मंगलवार को भी सीईसी की बैठक होनी है जिसमें पार्टी अन्य उम्मीदवारों के नामों को ऐलान करेगी। सीईसी की पहली बैठक 11 जनवरी को हुई थी जिसमें पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।

पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। सीईसी की बैठक के अलावा अमित शाह उत्तर प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ भी बातचीत कर रहे हैं ताकि पार्टी में टिकटों के बंटवारे के बाद होने वाले संभावित घमासान से बचा जा सके।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 11 फरवरी से चुनाव शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की जीत को दोहराने की कोशिश में लगी हुई है।